प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रणित मनसे वाहतूक सेना द्वारा मुफत आरोग्य शिबीर का आयोजन दिनांक29 जनवरी, को मालवणी गेट क्रमांक 5, OCC नूरी मस्जिद नाका पर सुबह 10 से 2 बजे के दरम्यान आयोजित किया है।मधु मेह, रक्त,नेत्र तपासणी और अल्प दर पर चष्मा ,श्रावण यंत्र,व्हील चेअर,उपलब्ध होगी। इस अवसर पर मनसे नेता आकाश पाटील भी उपस्थित रहेंगे। नागरिको से आवाहन किया है की इस शिबीर का लाभ अधिक से अधिक उठाये।