
एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे.
मुंबई :मालाड मालवणी गेट नंबर 6, लक्ष्मी नगर क्षेत्र में पिछले 15 से 20 दिनों से पानी की पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण रोजाना सैकड़ों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है।
जुलीयस वाडी रोड पर जुरासिक पार्क के पास स्थित पाइपलाइन से लगातार पानी रिस रहा है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार बीएमसी (पी-नॉर्थ विभाग) के जल विभाग को इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस लापरवाही से इलाके में कीचड़, गंदगी और पानी की बर्बादी बढ़ती जा रही है। नागरिकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत की जाए और लीकेज रोका जाए।
Proper kam hona chiye pani ki barbadi ho rhi hai.
Very bad bmc shouldact
Bmc?