
प्रतिनिधी :उत्कर्ष बोर्ले
मुंबई, मालाड लिबर्टी गार्डन आयबी पटेल रोड एक्स्टेंशन रामचंद्र लेन स्थित प्रसिद्ध ढोकला कि दुकान जल कर खाक. राधे ढोकला यह दुकान ढोकला के लिये प्रसिद्ध है.दिनांक करीबन सुबह 10.15 पर आग लगी थी इस भीषण आग मे दुकान पुरीतरह जलकर खाक हो गई. समय पर अग्निशमन दल पथक घटना स्थल पर पहूनचने से आग जल्द बुजाई गई वरना बढा नुकसान होता. अच्छी बात यह रही कि कोई जीवितहानी हुई नही. पर रामचंद्र लेन और आजू बाजू के रास्ते खोदे हुये रास्तो कि वजह से अग्निशमन दल को बहुत दिक्कत का सामना करना पडा. इस घटना से दुकानदार का लाखो का नुकसान हुआ.