मालाड पश्चिम में 5 नए चेहरे चुने गए…

Share


मुंबई: उत्तर मुंबई में कांग्रेस ने अपना गढ़ बरकरार रखा है। प्रभाग क्रमांक 33, 34, 48 और 49 से कांग्रेस के चार नगरसेवक विजयी हुए हैं। इनमें प्रभाग 33 से कमरजहाँ मोईन सिद्दीकी, 34 से हैदर असलम शेख, 48 से रफीक इलियास शेख और 49 से संगीता चंद्रकांत कोली शामिल हैं।
पिछले 25 वर्षों में मढ़ क्षेत्र से कांग्रेस का कोई उम्मीदवार कभी विजयी नहीं हुआ था। लेकिन इस बार कांग्रेस ने कोली समाज से उम्मीदवार उतारकर नया इतिहास रच दिया। मढ़ के कोली समाज के साथ-साथ आंबोजवाड़ी–मालवणी क्षेत्र के मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर समर्थन दिया, जिसके चलते संगीता कोली ने जीत दर्ज की।
प्रभाग क्रमांक 32 से पूर्व ठाकरे गुट की नगरसेविका गीता किरण भंडारी ने बेहद कड़े मुकाबले में शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार मनाली अजित भंडारी को मात्र 84 मतों से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी। वर्ष 2017 में गीता भंडारी दूसरे क्रमांक पर रही थीं, लेकिन ओबीसी आरक्षण से जुड़े तकनीकी कारणों के चलते उच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस की स्टेफी किणी की सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें अवसर मिला था। इस बार उन्होंने अपने ही बड़े देवर, पूर्व नगरसेवक अजित भंडारी की बेटी मनाली भंडारी को पराजित किया।
प्रभाग 35 से भाजपा के योगेश वर्मा तथा प्रभाग 47 से भाजपा युवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने अपना गढ़ कायम रखते हुए नगरसेवक पद हासिल किया। वहीं प्रभाग 46 से भाजपा की योगिता सुनील कोली ने एक बार फिर बड़े अंतर से जीत दर्ज की। प्रभाग 48 से रफीक शेख ने कड़े मुकाबले में दिग्गज उम्मीदवार को मात देकर प्रतिष्ठा की लड़ाई जीत ली। प्रभाग 34 से विधायक असलम शेख के पुत्र हैदर असलम शेख ने पिता के नाम के प्रभाव में आसानी से विजय प्राप्त की।
इस चुनाव में तीन नगरसेवकों ने अपनी सीटें बरकरार रखीं, जबकि जनता ने पांच नए चेहरों को चुनकर मौका दिया।
बॉक्स:
प्रभाग क्रमांक 32 में कांटे की टक्कर में गीता किरण भंडारी ने शिवसेना (शिंदे गुट) के पूर्व नगरसेवक अजित भंडारी की बेटी मनाली अजित भंडारी को 84 मतों से पराजित


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *