एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे
मुंबई : मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए मालाड पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज कुल 8 वार्डों से उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
वार्ड क्रमांक 32 से कांग्रेस की सेरेना जिको किणी और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की गीता किरण भंडारी ने नामांकन दाखिल किया।
वार्ड क्रमांक 33 से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अस्लम शेख की बहन कमरजहाँ सिद्दीकी तथा शिवसेना (ठाकरे गुट) की सारिका संदीप पार्टे चुनाव मैदान में हैं।
वार्ड क्रमांक 34 से कांग्रेस के हैदर अस्लम शेख (अस्लम शेख के पुत्र), शिवसेना (ठाकरे गुट) के विकास दसपुते और आम आदमी पार्टी के अब्राहम थॉमस ने नामांकन भरा है।
इसके अलावा,
वार्ड क्रमांक 35 से कांग्रेस के पराग शहा, अपक्ष जयराज किरणवाला और बसपा के वेणुगोपाल पेरूमल आयंगार मैदान में हैं।
वार्ड क्रमांक 46 से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया।
वार्ड क्रमांक 47 से भाजपा के तेजिंदर सिंह तिवाना, कांग्रेस के परमिंदर सिंह भामरा और बसपा के वेणुगोपाल पेरूमल आयंगार ने नामांकन किया।
वार्ड क्रमांक 48 से अपक्ष उम्मीदवार सैयद जुल्फिकार आलम, अय्यूब यासीन शेख, कांग्रेस के रफीक शेख, एनसीपी (अजित पवार गुट) के सिरील पीटर डिसूजा तथा आम आदमी पार्टी की लारझी वर्गीस ने नामांकन दाखिल किया।
वार्ड क्रमांक 49 से कांग्रेस की संगीता कोली और शिवसेना (ठाकरे गुट) की संगीता सुतार चुनावी मैदान में हैं।
इस प्रकार, मालाड पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कुल 20 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
इस दौरान नामांकन दाखिल करने पहुंचे समर्थकों की भारी भीड़ के कारण मार्वे रोड पर तीव्र यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यातायात पूरी तरह ठप हो जाने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
All thebest to youall