
प्रतिनिधी : फिरोज अन्सारी
मुंबई, मालाड मालवणी गेट नंबर 8, शहीद अब्दुल हमीद रोड से सटी वड़ापाव की दुकान में भीषण आग लगी । आग सुबह ग्यारह बजे के बीच लगी थी आग इतनी भीषण थी कि दुकान का पूरा सामान जल गया। सौभाग्य से, आग में कोई घायल नहीं हुआ। इसी बीच दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई. आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। साथ ही कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम भी हो गया था. हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड घटना की जांच कर रही है।
Verysad