मालाड में बिल्डिंग साइट पर मजदूर की मौत,

Share

मृत मजदूर अफझल शेख.

एसएमएस -प्रतिनिधी

मुंबई- मालाड पश्चिम के ओर्लेम वळणई इलाके में स्थित श्रीजी बिल्डर्स की बिल्डिंग साइट पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। लगभग 34 वर्षीय एक मजदूर दसवीं मंजिल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उस समय साइट पर स्लैब भरने का काम चल रहा था।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मजदूरों को साइट पर पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, करीब तीन महीने पहले श्रीजीं बिल्डर की मालाड लिंक रोड के गुडिया पाड़ा क्षेत्र में भी इसी तरह का हादसा हुआ था, जिसमें ओंकार नामक एक इंजीनियर की ऊँचाई से गिरकर मौत हो गई थी।

स्थानीय लोगों और मजदूरों ने आरोप लगाया है कि श्रीजी बिल्डर्स की साइट पर सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जबकि नागरिकों ने ऐसे हादसे दोबारा न हों इसके लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।


Share

4 thoughts on “मालाड में बिल्डिंग साइट पर मजदूर की मौत,

  1. Jada se jada suraksha diya jaye… Garib insan do pysa k liye mumbai ate hai fir aysa hadse k sikar hokr jan gabate hai

  2. यह जानलेवा एवं खतरनाक हादको स्थानीय मालाड पोलिस चौकी (सिनियर पोलिस अपसर), पी/नॉर्थ बीएमसी वॉर्ड कमिश्नर यह सब जिम्मेदार है! क्युकी ऐसे इनलीगल साइड चलानेको यह संबंधित प्रशासन अधिकारी बिल्डरो से पैसा लेते हुवे चलते है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *