मालाड लिंक रोड से नाहर रोड को जोड़ने वाले रोड का सांसद ने किया लोकार्पण.

Share

प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार


जया तिवाना के प्रयासों से ट्रैफिक मुक्त होगा मालाड

मुंबई ,मालाड (प) वार्ड क्रमांक 47 की भाजपा नगरसेविका जया तिवाना के 4 वर्षो के अथक प्रयासों से बने नये कनेक्टिंग रोड का लोकार्पण भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों किया गया. मालाड डिमॉर्ट लिंक रोड से नाहर रोड काँचपाडा को जोड़ने वाले इस रोड को बीएमसी फंड से बनाया गया है. यह मैदान करीब 20 वर्षो से डीपी प्लान में था लेकिन इस काम के लिए किसी ने भी पहल नही की. 2018 में चुनाव जीतने के बाद भाजपा नगरसेविका जया तिवाना ने इस मैदान में अवैध कब्जाधारियों से पुलिस और बीएमसी की मदद से खाली कराकर इसकी शुरुआत की. यहां सीमेंटेड रोड को बनने के बाद लिंक रोड सिंग्नल और कांच पाड़ा और बीएमसी दफ्तर जाने वालों को ट्रैफिक मुक्त रास्ता मिलेगा इसके अलावा यहां से गुजरने वाले लाखों जनता को इसका सीधा लाभ होगा.
जया तिवाना ने बताया कि इस रोड के बनने के बाद रोड के बाई तरफ खेल के मैदान के लिए आरक्षित है जिनपर जल्द काम शुरू किया जाएगा और बाई तरफ कांचपाड़ा से आने वालों के लिए सीमेंटेड रोड का निर्माण किया जाएगा जिसका टेंडर बीएमसी ने पास कर दिया है.

इस मौके पर सांसद गोपाल शेट्टी ने बताया इस कनेक्टिंग रोड से बाई और दाई तरफ का भूमिपूजन 15 दिनों में किया जाएगा. इस बीच जो भी दिक्कत आयेगी हमसब उसका मिलकर सामना करेंगे. लोकार्पण के दौरान भाजपा नेता गंगाराम जमुनानी,विनोद शेलार, मुंबई युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *