मालाड सहकारी बैंक की ओर से कर्मचारियों का मुफ्त टीकाकरण

Share

न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। मालाड सहकारी बैंक की ओर से शुक्रवार को मुफ्त टीकाकरण का आयोजन किया गया, जिसमे बैंक कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी बैंक के अध्यक्ष व नगरसेवक विनोद मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दि मलाड सहकारी बैंक लिमिटेड कर्मचारी और उनके परिवार के लिए मुफ्त टीकाकरण बालाजी हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ । जिसका उद्घाटन प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध गीतकार समीर और मनपा स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती ऋतुजा वारसकर किया।
इस टीकाकरण मे 200 से अधिक कर्मचारी व उनके परिवार के लोगों को टीका लगाया गया।
इससे पहले भी समाज के लिए बैंक ने कई सराहनीय कार्य किये है जैसे की कई साल पहले कांदिवली दामू नगर में अग्नि कांड में वहाँ के रहिवासियों को एक महीने तक मुफ्त राशन और उनके घरों का पुनर्निर्माण करने के लिए त्रिपाल व अन्य आवश्यक सामग्री दिया गया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में भी बैंक के शेयर धारकों प्रोत्साहित करने के लिए बेटी के पैदा होने पर उनके नाम पर फिक्स डिपोजिट किया गया।
स्वछता अभियान के अंतर्गत मालाड पूर्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे तत्कालीन राज्यपाल महोदय उपस्थित रहे। वर्ष 2019 में मालाड सहकारी बैंक और शेअर धारकों के सहयोग से महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए 87 लाख का धनादेश तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सुपूर्त किया गया।


Share

One thought on “मालाड सहकारी बैंक की ओर से कर्मचारियों का मुफ्त टीकाकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *