प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई के लिये खुशी की खबर
मुंबई मे लगतार 3 दिन से कोविड से कोई मौत नही!
तिसरी लहर मे 2 जनवरी से 14 फरवरी तक कोविड से मृत्यू की खबरे लगतार आरही थी। मात्र अब पिछले 3 दिनो से 00 मौत यांनी कोई मृत्यू कोविड से नही हुयी।कोरोना के सुरुवाती समय से यांनी मार्च 2020 से 17 अकतुबर 2021 को कोई मृत्यू दर्ज नाही6 हुयी थी।और फिर दिसंबर मे 7 दिन कोई मृत्यू कोरोना के कारण नही हुयी थी।आज मुंबई मे 259 कोरोना पेशंट मिले । और महाराष्ट्र से 2797 केस दर्ज हुये।40 की मौत कोरोना से दर्ज हुयी।और 4456 इतने मामले आज ओमीक्रोन के आजदर्ज हुये ।3455 लोगो को डिस्चार्ज किया गया।8904 नमुने आज तक जिनोम सिक्वेन्सिंग के लिये भेजे गये है।
जिसमे से 7991 लोगो की रिपोर्ट आजतक आई और 913 लोगो की रिपोर्ट आनी बाकी है।