मुरगन गणेश पिल्लई बने काँग्रेस पार्टी के मालाड तालुका अध्यक्ष ..

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक


मुरगन गणेश पिल्लई तमील भाषी और सामान्य लोगो के लिये धडपड करने वाला  सामाजिक कार्यकर्ता करके जिनकी ख्याती मालाड मे है। लॉक डाउन मे भी अपघात ग्रस्त होते हुये भी उनहोने लोगो की हर संभव मदद की थी। साथ ही तमिल समाज मे काँग्रेस के सच्चे और निस्वार्थी कार्यकर्ता करके प्रसिद्ध है। काँग्रेस पार्टी ने उनके इस कार्य को देखते हुये। दिनांक 12 दिसंबर को उनकी नियुक्ती स्लम सेल के अध्यक्ष भाटिया ने मालाड तालुका पद पर नियुक्त किया। मुंबई के पालकमंत्री और मालाड पश्चिम से काँग्रेस के विधायक अस्लम शेख ने उनके कार्यालय मे उन्हे नियुक्ती पत्र अपने हाथो से दिया और आगे के कार्य के लिये सदिच्छा व्यक्त की।इस अवसर पर मुंबई काँग्रेस महासचिव डॉ. निक्सन नाटके सचिव संतोष चिकणे, रामलिंगम, एजाज रिजवीउर्फ बबलू भाई.और पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे।मुरगन पिल्लई की मालाड तालुका स्लम सेल पर नियुक्ती होने से कार्यकर्ताओ मे आनंद की लहर और उत्साह बढा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *