एसएमएस -प्रतिनिधि-मिलन शहा
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी मैदान छोड़कर चले गए। मेसी को देखने के लिए हजारों दर्शकों ने ₹8,000 से ₹12,000 तक के महंगे टिकट खरीदे थे, लेकिन खराब प्रबंधन के चलते अधिकांश फैंस उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाए।
बताया जा रहा है कि मेसी महज करीब 10 मिनट के लिए ही मैदान में नजर आए। इसके बाद उनके जाने से नाराज़ दर्शक बेकाबू हो गए। गुस्साए फैंस ने मैदान में घुसकर हंगामा किया और स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
घटना के बाद आयोजन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दर्शकों का कहना है कि टिकटों की ऊंची कीमत के बावजूद उन्हें अपेक्षित अनुभव नहीं मिला, जिससे नाराजगी और बढ़ गई। पुलिस और सुरक्षा बलों को हालात काबू में लाने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।
फॅन्स भी अजीब तरह के होते है, & असोसिएशन ने मेसी का खेल देखने का तिकट लिया था! हात मिलाकर फोटो सेशन या सेल्फी का नही… अक्सर फॅन्स कभीकेबार (सेलिब्रिटी से)प्रतियोगिता करते है और इसकी पुरी जिम्मेदारी पुलिस और सुरक्षा बलोकी होती है!…