प्रतिनिधि:प्रकाश जैसवार
File Photo File Photo
मुंबई,मालाड पश्चिम के मालवणी पुलिस थाने में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री वसीम रिजवी पर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और हिन्दू मुस्लिम विवाद खड़ा कर देश मे फसाद करने की साजिश हो रही है उसके विरोध में अंजुमने सरल्लाह ने मालवणी पुलिस थाने में पत्र लिख कर यति नरसिंहानंद और वसीम रिजवी पर FIR दर्जकरने की मांग की है। इस संदर्भ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील और मालाड पश्चिम के आमदार व मुंबई शहर के पालकमंत्री अस्लम शेख को भी पत्र देकर देशद्रोह और फौजदारी मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।कुछ दिन हुए रिज़वी द्वारा लिखी प्रेषित मोहम्मद का विमोचन नरसिंहानंद ने उत्तरप्रदेश के दासा में महाकाली।मंदिर में विमोचन किया था और भड़काऊ भाषण दिए थे।