
FILE PHOTO
प्रतिनिधी : मिलन शहा
भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को राहत – 16 जुलाई को होने वाली फाँसी फिलहाल स्थगित।
आंतरराष्ट्रीय :सूत्रों के अनुसार, यमन की एक स्थानीय अदालत ने भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फाँसी, जो 16 जुलाई, 2025 को होनी थी, स्थगित कर दी है। भारत सरकार इस मामले की शुरुआत से ही हर संभव सहायता प्रदान कर रही है और हाल के दिनों में, पीड़िता और निमिषा के परिवार के बीच आपसी समझौते का रास्ता निकालने के लिए राजनयिक स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।निमिषा प्रिया केरला की रहने वाली है उसपर खून का आरोप है
Greatnews