
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
रुस और युक्रेन की जंग मे भारतीय विद्यार्थी की जान गयी। युक्रेन मे मेडिकल की पढाई के लिये गये भारत के कर्नाटक राज्य के नवीन शेखरप्पा की मौत दिनांक 2 मार्च को हुयी। मिली जानकारी के अनुसार नवीन अपनी दैनंदिन जरूरतो के लिये किराने की दुकान पर किराणा खरीद के लिये लाईन मे खडा था। उसका नंबर आता इस से पहले मौत का बुलावा आया और रुस द्वारा की गयी शेल्लिंग मे नवीन की मौत हुयी है। नवीन 97%फिसदी मार्क लेकर भारत मे ऍडमिशन ना मिल्ने पर युक्रेन मे मेडिकलकी पढाई के लिये गया हुआ था। नवीन मेडिकल के आखरी वर्ष के छात्र थे. भारत के एक होन्हार छात्र की इस तरह हुयी मौत से संपूर्ण भारत गंमझदा हुआ है।