
एसएमएस डेस्क
1950 से 1960 के दशक मे दिये कई हिट गाणे
मुंबई,प्रसिद्ध हिंदी सिनेमा की 1950 से 1960 के दशक की मशहूर डान्सर शीला वाझ का निधन 29 जून ,2022 को हुआ उनकी आयु 90 वर्ष थी।वह गोआ की इसाई परिवार से थी ।उनकी परवरिश मुंबई मे हुयी और पली बडी भी मुंबई मर हुयी।अनेक फिलमो मे उनके द्वारा किये गये डान्स के लिये वह जानी जायेगी।लेके पहला पहला प्यार फिल्म CID, रमय्या वता वय्या श्री 420,छोटे नवाब, जैसे प्रसिद्ध फिलमो मे उंहोने अपने डान्स के जरिये दर्शको के दिल मे अपना अलग मकाम बनाया था। उनको श्रद्धांजली।