
प्रतिनिधी :कृष्णा वाघमारे
मुंबई : अरविंद सिंगाड़ा राजकोट के रहिवासी अपने परिवार के साथ बुधवार के दिन मुंबई क आए थे, अरविंद अपने परिवार के साथ विरार में अपने रिश्तेदार के यहां पूरे परिवार के साथ रुके हुए थे अरविंद गुजरात राजकोट के रहिवासी है उन्हें गुजराती के अलावा दूसरी भाषा आती नही थी. वह घर से बाहर निकला और अचानक कहा गया ये पता नही व्हलराहा था. तभी परेशान परिवार वालो ने इस बातमी की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने मे दि इस के बाद नाला सोपारा पुलिस ने फौरण कारवाई करते हुये लगबग ३ घंटे के भितर अरविंद सिंगडा को ढुंड निकाला और परिवार के हवाले किया. इस से परिवार को बढी राहत मिली.इस सराहनीय कार्य से नाला सोपारा पुलिस लो तारीफ ho रही है.
Very good
अशा कर्तव्य दक्ष पोलिसाना मना पासुन सलाम
Thank sir
Prakash waghela
Rajkot
Good
Good work