Corona ने चिंता बढाई मुख्यमंत्री गहलोत की।
प्रतिनिधी:मिलन शाह
राजस्थान और हरयाणा मे कोरोना पर अहम फैसले
राजस्थान और हरयाणा मे कोरोना पर अहम फैसले। आज मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे बैठक।जिस्मे सहभागी होंगे। NGO, धर्म गुरू,और राजनैतिक दलो के प्रतिनिधी।इस अहम बैठक मे ले सकते है कडे फैसले।
हरयाणा सरकार ने कोविड 19की रोकथाम औरनियंत्रण के लिये गुरुग्राम,अंबाला,फरिदाबाद,सोनिपत,पंचकुला, सिनेमा हॉल ,स्कुल कॉलेज,जिम इतियादी को बंद करने का आदेश दिया गया है।इस्के साथ कार्यालय मे कर्मचारी संख्या 50%फिसदी करदी गयी है।