
प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार मे सूक्ष्म उद्योग मंत्री नारायण राणे और उनके पुत्र विधायक निलेश राणे आज मालाड पश्चिम स्थित मालवणी पुलीस थाने पहूंचे कुछ दिन पहले नारायण राणे और नितेश राणे पर दिशा सालीयन की मृत्यू पर आपत्ती जनक टिप्पणी पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस्के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्षा ने संज्ञान लेते हुये मालवणी पुलीस को इस की जांचं करने के निर्देश दिये थे।उसके बाद मालवणी पुलीस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की थी।इस्के बाद संमन्स देकर जांच के लिये राणे पिता पुत्र को बुलाया था । राणे को दिंडोशी सेशन कोर्ट से 10 मार्च तक पुलीस को सख्ती और गिरफतार ना करने की हिदायत दि थी ।

इस के बाद राणे पिता पुत्र आज जांच के लिये मालवणी पुलीस थाने मे उपस्थित हुये। मात्र इस दरम्यान मालवणी की पुलीस को राणे समर्थक और भाजप के कार्यकर्ताओ के गुस्से का सामना करना पडा और समर्थक और पुलीस मे बोला बाली भी हुयी। इस दरम्यान मालवणी मे ट्राफिक जाम हुआ और इस राजनैतिक लढाई का खामियाजा आम