
केक काटते हुये मेरीचेट्टी
प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
राष्ट्र सेवादल, काचपाडा की सक्रिय सदस्य और सफल विकास वेलफेअर सोसायटी की मुंबई अध्यक्षा मेरी चेट्टी का जन्म दिन रविवार 6 नवंबर को काचपाडा मे हर्षोउल्लाहस से मनाया गया।इस अवसर पर केक काटकर मेरी चेट्टी ने सभी उपस्थित लोगो काआभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लक्ष्मी काउंडर, अनिता महात्रे, शशी गुप्ता,अनिल वर्मा,कांता वर्मा,कृष्णा वाघमारे,दिपेश वर्मा और सफल विकास वेलफेअर के अध्यक्ष निसार अली सेक्रेटरी वैशाली महाडीक सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


