प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
मुंबई,मालवणी सूर बोरिवली मे विविध मांगो के लिये किया आंदोलन।पक्ष अध्यक्ष रामदास आठवले के निर्देश पर मालाड तालुका अध्यक्ष सुनील गमरे के नेतृत्व मे और वरीष्ठो के मार्गदर्शन मालवणी तलाठी कार्यालय पर और बोरिवली तहसीलदार कार्यालय मे जाकरनायब तहसीलदार लता कोली को निवेदन दिया। इस निवेदन मे ओबीसी समाज को आरक्षण, महिलाओ को सुरक्षा, किसानो मदद जैसी अनेक मांगो का निवेदन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के लिये तहसीलदार के माध्यम से दिया गया।
