रेफरी आरती बारी का ढाका वूमेन्स कबड्डी वर्ल्ड कप के लिये चयन..!!

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -वैशाली महाडिक

मुंबई : ढाका (बांग्लादेश) में 17 नवम्बर से 24 नवम्बर 2025 के दौरान आयोजित वूमेन्स वर्ल्ड कबड्डी वर्ल्डकप इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए भारत की अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी आरती बारी का चयन किया गया है।

इस स्पर्धा में विश्व के 12 देशों की टीमें भाग ले रही हैं, जिसका आयोजन इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है। पूरे भारत से केवल चार महिला रेफरी का चयन हुआ है, और उनमें मुंबई की सौ. आरती बारी एकमात्र महिला अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी के रूप में चुनी गई हैं। इससे महाराष्ट्र का गौरव और सम्मान बढ़ा है।

इससे पहले आरती बारी ने 7 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों, 40 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और केंद्र सरकार के खेलो इंडिया अभियान के तहत 4 मैचों में रेफरी के रूप में सफलता पूर्वक कार्य किया है। उनके सटीक निर्णय, खेल के गहन ज्ञान और अनुभव के कारण उनका चयन पूर्णतः योग्य और प्रशंसनीय माना जा रहा है।

क्रीड़ा क्षेत्र में यह विश्वास व्यक्त किया जा रहा है कि सौ. आरती बारी भविष्य में भी भारत का नाम विश्वस्तर पर रोशन करती रहेंगी।


Share

4 thoughts on “रेफरी आरती बारी का ढाका वूमेन्स कबड्डी वर्ल्ड कप के लिये चयन..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *