
प्रतिनिधी :मिलन शाह
मुंबई,रेल्वे पुलिस का अधिकृत ट्विटर अकाउंट अचानक हॅक होने से प्रशासन मे खलबली मच गयी. रेल्वे पुलिस आयुक्त ने इस बात की जानकारी दि है. आयुक्त ने जानकारी देते हुये कहा है की रेल्वे ट्विटर हॅन्डल से जो भी ट्विट आये उस पर विश्वास ना करे. जब तक रेल्वे पुलिस इस बात की अधिकृत जानकारी ना दे तब तक हॅन्डल से की गयी ट्विट को अधिकृत ना समझे और जैसे ही जांच एजेन्सीया रेल्वे पुलिस का अकाउंट रिस्टोर न करले तब तक ध्यान रखे.
गंभीर बात