
प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
भारत रतन बॉलीवूड की जगप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कँडी अस्पताल मे रविवार दिनांक 6फरवरी को सुबह8.12 बजे निमोनिया से निधन हुआ।पिछले 28 दिन से चल रहा था उपचार। सभी राजनैतिक पार्टीयो के नेता पहूंचे अंतिम दर्शन को। भाजप नेता व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने अस्पताल पहूंच कर दि श्रद्धांजली। इस से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनकी पत्नी, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे सहित अनेक नेते, सामाजिक कार्यकर्ते और मान्यवरो ने भी अर्पण की श्रद्धांजली।12.30बजे निवास्थान प्रभू कुंज पर पार्थिव अंतिम दर्शन के लिये रखा जायेगा। शाम को अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क पार किया जायेगा।
शिवसेना राज्य सभा सांसद और नेते संजय राऊत ने ट्विट कर दि श्रद्धांजली “एक सूर्य,एक चंद्र और एक लता”ऐसा ट्विट कर अपनी भावना व्यक्त की है।