
प्रतिनिधी :प्रकाश जैस्वार
मुंबई, मालाड, मालवणी ब्लॉक नंबर, 3. गुडलक चाल रूम नंबर 7 फेरोझा बेकरी के पीछे मालवणी नंबर 3,मालाड (प ), मुंबई के निवासी 72 साल के कैंसर मरीज हैदर अली लापता हैं. दिनांक 7 जनवरी 2025 को वह रात 11.30 बकेट बिडी पिने के बहाने से घर से बाहर निकले थे पर वह लौटे ही नही. कुछ समय बाद उनके परिवार वालो ने उनकी खोज शुरु कि पर वह मिले नही. उसके बाद परिवार ने मालवणी पोलीस को उनके गुम होने कि जानकारी दि. उसके बाद पुलिस ने उनकी गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कर उन्हे धुंड रही है. घर से निकलते समय उन्होने सफेद शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी। उनकी नाक से खून बह रहा है और नाक सूज गई है. उनकी हालत गंभीर है. साथ ही उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. यदि किसी ने इन्हे देखा हो या उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया उनके परिवार से इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें: 8356065767/9619442968. या मालवणी पुलिस को जानकारी दे.
#Police #Malvani police #Missing