प्रतिनिधी :मिलन शहा
नासिक : वरिष्ठ राज्य अधिकारी और पूर्व पत्नी हनी ट्रैप मामला जांच के लिये जाँच एजेंसीकी टीम नासिक पहुँची हैं पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि नासिक में राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी हनी ट्रैप में फँस गए हैं।
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने इस संबंध में विधानसभा में एक पेन ड्राइव देकर कार्रवाई की माँग की हैं।
-इसी संदर्भ में, जाँच एजेंसीपडताल के लिये नासिक पहुँची है। सूत्रो द्वारा दि गयी जानकारी के मुताबिक यह सब नासिक के एक पाँच सितारा होटल में हुआ।
खबर है कि नासिक के जिस होटल व्यवसायी के यहाँ यह घटना हुई, उसकी भी हनी ट्रैप मामले में जाँच की जा रही है।
Must enquire andpunishtheguilty