
प्रतिनिधि : मिलन शाह
गरीबों की लढाई में अग्रसर रहने वाली ।
मुंबई, पूर्व महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य विद्या चव्हाण बनी राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिला सेल की महाराष्ट्र अध्यक्षा. महिला सक्षमीकरण,झोपड़ी वासियों के अधिकार के लिए संघर्ष हो या फिर मुंबई के वन। क्षेत्र में बसे नागरिकों के लिए लढ कर उन्हे घर दिलाना साथ ही कोई भी। सामान्य से सामान्य व्यक्ति के लिए हमेशा मदद को तयार इसी तरह हर सामाजिक विषय पर लोगो की आवाज बनती है। विद्या चव्हाण को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महिला सेल का महाराष्ट्र अध्यक्ष बनने पर समाज के हर कोने से बधाईयो का तांता। लगगया ।