
एसएमएस-प्रतिनिधी-सोमा बाबू डे.
मासूम बच्चों के शरीर पर मच्छर काटने के निशान, महानगर पालिका की लापरवाही उजागर
मुंबई :विलेपार्ले पूर्व स्थित शिवाजीनगर परिसर में मच्छरों का प्रकोप गंभीर रूप ले चुका है। इलाके के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है।८
छत्रपति शिवाजी नगर स्थित दुर्वांकर इमारत में रहने वाले उत्कर्ष सुरेश बोर्ले ने इस संबंध में मुंबई महानगरपालिका के के-ईस्ट (K-East) वार्ड में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके भवन और आसपास के परिसर में बड़ी संख्या में मच्छरों की उत्पत्ति हो रही है, जिससे रहवासियों का जीना मुश्किल हो गया है।
बोर्ले की दो वर्षीय बेटी के हाथों और पैरों पर मच्छरों के काटने के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे हैं और उसे बार-बार बुखार आ रहा है। प्रारंभ में इसे चिकनपॉक्स समझा गया था, लेकिन निजी डॉक्टर की जांच में स्पष्ट हुआ कि यह बीमारी मच्छरों के काटने के कारण हुई है।
तक्रारकर्ता का आरोप है कि पास की हाई-प्रोफाइल गैलेक्सी एक्सॉटिका इमारत में हर महीने नियमित रूप से धुआं छिड़काव (फॉगिंग) किया जाता है, जबकि सामान्य नागरिकों की बस्ती की ओर पालिका कर्मचारी ध्यान नहीं देते। इससे पूरे परिसर में मच्छरों की संख्या बढ़ गई है और नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
“उच्चवर्गीय इमारतों में नियमित फॉगिंग होती है, लेकिन मेहनतकश लोगों की बस्तियों की अनदेखी क्यों?”—ऐसा सवाल भी बोर्ले ने उठाया है।
इस विषय पर के-ईस्ट वार्ड की कीटक नियंत्रण अधिकारी नीलम दवे ने कहा,
“हम इस मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे। कनिष्ठ अधिकारी संदीप शिर्के को शिकायत पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। संभव है कि कुछ इमारतों में फॉगिंग कर्मचारियों को प्रवेश की अनुमति न दी जाती हो।”
वहीं शिकायतकर्ता उत्कर्ष सुरेश बोर्ले ने बताया,
“मेरी दो साल की बेटी के हाथ-पैरों पर मच्छरों के काटने से गहरे निशान पड़ गए हैं और उसे लगातार बुखार हो रहा है। दो महीने में एक बार फॉगिंग की जाती है, लेकिन कर्मचारी केवल एक निजी इमारत तक धुआं छोड़कर चले जाते हैं। कार्यालय में शिकायत करने पर टालमटोल जवाब मिलते हैं। कई नागरिकों की शिकायतों को भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।”
यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो परिसर में डेंगू और मलेरिया जैसे गंभीर रोगों का खतरा बढ़ने की आशंका नागरिकों ने जताई है।

हि BMC निट काम करत नाही जनता मरो या जगो यांना काहि हि पडल नाही सर्व भ्रष्ट आहे
Very bad
Very dangers
Bmc क्या होरहा है।