एसएमएस-प्रतिनिधी -सुरेश बोर्ले
मुंबई : विलेपार्ले (पूर्व) स्थित सतीश दुभाशी मैदान पर हर साल की तरह इस वर्ष भी “बाल जल्लोष” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 13 नवम्बर से 16 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
इस वार्षिक आयोजन की जिम्मेदारी साबरी प्रतिष्ठान ने संभाली है। समाजसेवी मा. विनायक सुर्वे और उनकी कार्यकर्ता टीम इस कार्यक्रम का संचालन करती है।
चार दिनों तक चलने वाले इस जल्लोष में बच्चों के लिए अनेक शैक्षणिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। मुंबई और उपनगरों से बड़ी संख्या में बाल प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेते हैं।
इस वर्ष “बाल जल्लोष” का यह 18वाँ वर्ष है। आयोजक प्रतिष्ठान ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस उत्सव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
Very good initiative for children
Nice
Veryy nuce