
प्रतिनिधी:मिलन शाह
प्रतिनिधी:मिलन शाहसोशल मीडिया अँप मे सबसे ज्यादा ईस्तेमाल होने वाला इन्स्टंट अँप व्हाट्स अँप है।जग भर मे करीब 200 करोड व्हाट्स अँप के युजर है। सिम्पल और आसानी से हर कोई इस का ईस्तेमाल कर सकता है ।इसिलीये इस का अच्छा और बुरा ईस्तेमाल भी बडे पैमाने पर होता है।कोई किसीं को परेशान करे और उस को रिपोर्ट किया जाये तो मोडरेटर हटानेके लिये प्रेरित कर सकता है।साथ ही उस्को ब्लॉक भी किया जासकता हैऔर कई बार ब्लॉक होने पर व्हाट्स अँप वह खाता बॅन कर सकता है।