
प्रतिनिधी :मिलन शाह
नासिक :शालिमार एलटीटी एक्सप्रेस मे लगी आग. नासिक के करीब शालिमार एलटीटी एक्सप्रेस के लगेज के डिब्बे मे सुबह करीब 8.43 बजे की घटना है.मध्ये रेल्वे से मिली जानकारी के मुताबिक लगेज कंपार्टमेंट को यात्री डिब्बे से अलग किया गया. हलांकी यात्री डिब्बे पर इस का कोई प्रभाव नही हुआ है और सारे यात्री सुरक्षित है.
Is this railway safety