शिवसेना नेता कि गोली मारकर हत्त्या…

Share

प्रतिनिधी :मिलन शहा

मुंबई, शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गुट के कद्दावर नेता भूतपूर्व मंत्री और विधायक रहे विनोद घसालकर के पुत्र भूतपूर्व पार्षद अभिषेक घसालकर कि फेसबुक लाईव्ह कर हत्या कि गंभीर और महाराष्ट्र कि राजनीती को शर्माने वाली दर्दनाक घटना दहिसर विधानसभा क्षेत्र मे घटी इस भयानक कृत्य को स्थानिक राजनीती मे सक्रिया मॉरीस नोरोन्हा ने कि. सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक मॉरीस स्थानिक राजकारणी थे और वह मुंबई महानगर पालिका मे नगरसेवक पद का चुनाव लढना चाहते थे. अभिषेक घोसालकर उनके प्रतिवंदी और पूर्व विधायक के पुत्र और और नगरसेवकभी रहे साथ ही उनकी पत्नी भी नगरसेवक रही है. मिली जानकारी के नुसार मॉरीस के कई राजनैतिक हसतीयो के साथ करिबी रिश्ते थे और उसकी ख्वाईश थी कि वह भी राजनीती मे लोक प्रतिनिधी बन्ना चाहता था और एक समाज सेवक के रूप मे उसने अपने आप को स्थापित भी किया था. पर शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गट कि दहिसर विधानसभा क्षेत्र मे अच्छा वर्चस्व होने कि वजह से इन दोनो मे राजनैतिक रस्सा खेच स्वाभाविक थी. और आज मॉरीस के कार्यालय मे अभिषेक को उन्होने बुलाकार सबकुछ ठीक ठाक है यह संदेश देने के लिये फेसबुक लाईव्ह किया और कुछ ही पल मे मॉरीस ने ताबडतोड पिस्तूल से तीन गोलिया दाग कर उनको गंभीर रूप से घायल कर खूद को भी गोली मारकर आत्महत्या कि अभिषेक को करुणा अस्पताल मे दाखल किया गया था वहाँ उपचार के दरम्यान उनकी मृत्यू हुई वही मॉरीस को भी डॉ. बाबासाहेब अस्पताल मे मृत घोषित किया गया. दरम्यान शिवसैनिको को जानकारी मिलतेही बडी संख्या मे अस्पताल के बाहेर इकठ्ठा हुये है वही पुलिस मौकये वारदात परमौजुद है और तफतीश कररही है.


Share

One thought on “शिवसेना नेता कि गोली मारकर हत्त्या…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *