
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,प्रसिद्ध मामला शीना बोरा हत्या कांड मे मुख्य आरोपी माँ इंद्राणी मुखर्जी पीछले 10 साल से ट्रायल और 8 साल से जेल मे बंद इंद्राणी मुखर्जी पर बेटी की हत्या का आरोप है। करिब 10 साल पहले अपनी बेटी की हत्या के आरोपमें उनपर सीबीआय की विशेष अदालत मे मुकदमा चल रहा है। सालभर मुंबई हाय कोर्ट ने जमानत दि थी। अब सुप्रीम कोर्ट से भी राहत।मिल्ने से इंद्राणी मुखर्जी की मुश्किले कुछ आसान हुयी है।