
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई, प्रसिद्ध बॉलीवूड संगीतकार बप्पी लहीरी का निधन मध्य रात्री को मुंबई के निजी अस्पताल मे हुआ। मंगलवार की सुबह अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।मध्यरात्री उनके निधन की जानकारी अस्पताल के डॉक्टर ने दि। 1952 मे जन्मे बप्पी लहीरी ने कई भारतीय भाषाओ मे गाणे भी गाये और संगीत भी दिया है। इस्के अलावा उनहोने फिल्म निर्माण मे भी अपनी कोशिश की लेकीन उनको इस क्षेत्र मे सफलता नही मिली जो गायन और संगीत क्षेत्र मे मिली।उनके निधन की खबर मिलते ही बॉलीवूड की तमाम हस्तियो ने दुःख प्रकट किया और संवेदना व्यक्त करते हुये आदरांजली दि ।