
प्रतिनिधी :मिलन शाह
समजवादी नेता और समजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ महिनो से बिमार थे.मैदान्ता अस्पताल मे आज सुबह निधन हुआ.उनकी उम्र 82वर्ष थी उनके जाने से समाजवादी विचार सरणी के मुखीया के तौरपर जाने जाते थे. जयप्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया के आंदोलन से उभरे युवा नेताओ मे से एक थे. लालूप्रसाद यादव, नितीश कुमार जैसे नेता उनके साथी रहे है.समजवादी आंदोलन मे हर दौर मे मुलायम सिंह ने अहम भूमिका. निभायी है. उनका अंतिम विधी उनके गाव. सैफई मे होगा.