

एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे
मुंबई:सफल विकास वेलफेयर सोसायटी संस्था के सफल सेंटर (ट्यूशन क्लास) में बच्चों ने नववर्ष का स्वागत बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से किया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फिल्मी गीतों पर शानदार डांस करते हुए खूब मस्ती की और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए स्वादिष्ट स्नैक्स की व्यवस्था की गई थी, जिसका आनंद लेते हुए सभी बच्चों ने नववर्ष का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में अंजली, अदरीजा, अलिझा, अंकिता, अर्पिता, रायन, इनाया, फिदयान, सोमा, सिद्धेश्वरी, युवांश, रुद्र, राशीद, तौहिद, अनाबिया, फौजीया, मुस्कान, वैशाली, फवाद और फहाद ने उत्साहपूर्वक सहभाग लिया।
इस अवसर पर नियमित रूप से उपस्थित रहने वाले बच्चों अंकिता, अर्पिता, रायन, फिदयान, अलिझा और इनाया को संस्था की ओर से भेंटवस्तुएँ देकर प्रोत्साहित किया गया। संस्था के इस उपक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास और नियमितता को बढ़ावा मिलने का संदेश दिया गया।
Very good
Very nice