सरल भाषा में संविधान पर चर्चा..!

Share

मालवनी में संविधान दिवस उत्साह के साथ मनाया गया

एसएमएस -प्रतिनिधि-उत्कर्ष बोर्ले

मुंबई : संविधान दिवस के अवसर पर मालाड-मालवनी क्षेत्र में सफल विकास वेलफेयर सोसायटी और राष्ट्र सेवा दल, मालवनी कच्चीपाड़ा द्वारा संयुक्त रूप से “संविधान समझिए” विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को मालाड क्षेत्र के युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं और स्थानीय नागरिकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला।

इस ज्ञानवर्धक चर्चा में युवा सामाजिक कार्यकर्ता सोमा डे और सिद्धेश्वरी शर्मा (सफल विकास वेलफेयर सोसायटी) ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 25 को बेहद सरल भाषा में उदाहरणों सहित समझावटी तरीके से प्रस्तुत किया। समानता का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों पर आधारित इस सत्र ने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें संविधान की मूल भावना से परिचित कराया।

कार्यक्रम के दौरान कई विद्यार्थियों और महिला कार्यकर्ताओं ने प्रश्न पूछते हुए चर्चा को और अधिक रोचक व जानकारीपूर्ण बनाया। हबीबा शेख, नाजरीन सिद्दीकी, अंजली डे, तौहिद शेख और सावित्री पोद्दार जैसे प्रतिभागियों ने संविधान से जुड़े सवाल पूछते हुए चर्चे को सार्थक दिशा दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनीषा क्षीरसागर, अनिता खरात और प्रदीप खरात उपस्थित रहे। उन्होंने संविधान को देश की दिशा और लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव बताते हुए युवाओं को संविधान अध्ययन की आवश्यकता समझाई और युवा वक्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न जाति और धर्म के नागरिक उपस्थित थे, जिसमें खासतौर पर युवाओं की भागीदारी उत्साहजनक रही।

कार्यक्रम के दौरान सफल विकास वेलफेयर सोसायटी की सचिव वैशाली महाडिक और अध्यक्ष निसार अली ने घोषणा करते हुए बताया कि कक्षा 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए “भारतीय संविधान और मैं” विषय पर निबंध एवं वक्तृत्व प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता मराठी, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में होगी और इसके आवेदन फॉर्म जल्द ही संगठन कार्यालय में उपलब्ध होंगे।

ऐसे संविधान जागरूकता कार्यक्रम हर महीने आयोजित किए जाते हैं। इनका उद्देश्य नागरिकों को संविधान सरल भाषा में समझाना और नए सामाजिक कार्यकर्ताओं को सक्षम बनाना है ताकि उनका आत्मविश्वास और लोकतंत्र का ज्ञान मजबूत हो।”- वैशाली महाडिक, सचिव, सफल विकास वेलफेयर सोसायटी

 मालवनी की यह पहल समाज में संवैधानिक जागरूकता और सक्रिय नागरिकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।

 


Share

3 thoughts on “सरल भाषा में संविधान पर चर्चा..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *