
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,बॉलीवूड के दबंग ,भाईजान के नाम से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को किसीं अज्ञात व्यक्ती ने जान से मारनेकी धमकी वाला पत्र भेजा है जीसकी शिकायात सलमान खान के पिता सलीम खान ने बांद्रा पुलीस थाने मे उसकी शिकायत दर्ज की है।सिद्धू मुसावाला की हत्या के बाद पुलीस सतर्क ही गयी है।और इस धमकी की गंभीरता से जांचं कररही है।