सुप्रिया ताई सुले
प्रतिनिधी:वैशाली महाडीक
लोकसभा सांसद और राष्ट्रवादी काँग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार की सुपुत्री सुप्रियाताई सुले और उनके पती सदानंद सुले की कोरोना रिपोर्ट पोसिटीव्ह आयी है। सुप्रिया ताई ने ट्विट कर जानकारी सांझा की है।उंहोने अपने संपर्क मे आये हुये लोगो से आवाहन किया है की वो भी कोरोना टेस्ट करे।साथ ही अपने सपोर्टर को भी चिंता की कोई बात नही कहते हुये अलर्ट और सावधानी बरतने का संदेश दिया।