हरिद्वार के बाद, बाराबंकी के मंदिर में मची भगदड़ में 2 की मौत, 37 घायल.

Share


प्रतिनिधी:मिलन शहा:मिलन शहा

उत्तर प्रदेश : यह घटना बाराबंकी के औसनेश्वर मंदिर में सुबह 3 बजे उस समय हुई जब श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए कतार में खड़े थे। एक तार टूटकर टिन शेड पर गिर गया, जिससे वहा खडे व्यक्ती को बिजली का झटका लगा और भगदड़ मच गई। Is हादसे मे २ की मृत्यू और ४० के करीब लोग घायल होने की जानकारी मिल रही है.

घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा गया है।


Share

2 thoughts on “हरिद्वार के बाद, बाराबंकी के मंदिर में मची भगदड़ में 2 की मौत, 37 घायल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *