
चाहतो मे खुशी की लहर!
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई सेशन कोर्ट ने विकास फाटक उर्फ हिंदुस्थानी भाऊ को धारावी मामले मे जामानत दि है।कुछ दिन पहले विकास फाटक उर्फ हिंदुस्थानी भाऊ ने सोशल मीडिया पर ऑफलाइन परीक्षा पर सवाल उठाणे वाला विडिओ वायरल किया था। जिस्के पश्चात महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के घर के सामने हजारो छात्र जमा होकर हंगामा कर रहे थे।इस्के बाद धारावी पुलीस ने छात्रो पर सौम्य लाठी चार्ज भी किया था।और कुछ गाडीयो क8 तोडफोड भी हुयी थी। इसके बादपुलीस ने विकास फाटक उर्फ हिंदुस्थानी भाऊ पर केस दर्ज कर जगह जगह छापे मारी कर 1 फरवरी की सुबह तडके खार दांडा स्थित घर से उठाया था। इस मामले मे भाऊ की ओरसे वकील अनिकेत निकम ने पैरवी की थी।