
प्रतिनिधी :मिलन शहा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली जमानत के बाद ईडी ने सुप्रीम कोर्ट मे गुहार लगाई है. बिलकुल उसी तरह जैसे केजरीवाल को मिली जमानत का विरोध करते हुये ईडी दिल्ली हाय कोर्ट गई थी.लेकिन दोनो मामलो मे अंतर यह है कि केजरीवाल को लिखित आदेश मिलने के पहले ही ईडी जमानत पर रोख लगाने पर कामयाब हुयी थी. जिसकी वजह से केजरीवाल अब भी जेल मे है.लेकिन हेमंत सोरेन मामले मे ऐसा नही हुआ. और हेमंत सोरेन जमानत के बाद फिर मुख्यमंत्री बने है.