₹12 लाख चुराने वाला कॅशियर चार महीने बाद गिरफ्तार.

Share

प्रतिनिधी : सुरेश बोर्ले

मुंबई: मलाड पश्चिम के मालवणी स्थित एक सुपरमार्केट के कैश काउंटर से करीब ₹ 12 लाख रुपये चुराकर फरार हुए कॅशियर जेठाराम हरिराम पटेल को मालवणी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायतकर्ता की यहाँ एक किराना सुपरमार्केट की दुकान है और वहाँ बारह कर्मचारी काम करते हैं। जेठाराम उसमें कॅशियर था। मार्च महीने में उसे मिले सामान और बिक्री में भारी अंतर मिला। इसलिए उसने सुपरमार्केट के सीसीटीवी फुटेज और खातों की जाँच की। फुटेज में उसने जेठाराम को कॅश काउंटर से नकदी चुराते देखा। उससे पूछताछ करने पर उसने आर्थिक तंगी के कारण मई 2024 से मार्च 2025 के बीच कॅश काउंटर से ₹14 लाख की नकदी चुराने की बात कबूल की। इसमें से उसने ₹2 लाख उन्हें लौटा दिए, लेकिन बाकी ₹12 लाख रुपये का गबन करके फरार हो गया था।


Share

One thought on “₹12 लाख चुराने वाला कॅशियर चार महीने बाद गिरफ्तार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *