
एसएमएस-प्रतिनिधी -सोमा डे.
मालाड, ता. 11 (प्रतिनिधि) — मालवणी गेट नंबर 8 स्थित अंबोजवाड़ी इलाके में बीएमसी ने एक अवैध दुकान पर बुलडोज़र चलाया।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में नाले (गटर) के निर्माण कार्य का काम जारी है। इस दौरान एक अवैध दुकान निर्माण कार्य में बाधा बन रही थी। बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए बुलडोज़र से दुकान तोड़कर जगह खाली कराई।
जगह खाली होने से अब नाला निर्माण का काम सुचारू रूप से शुरू हो सका है। इस कदम से बस्ती के नागरिकों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अब इलाके में गंदे पानी की निकासी में सुधार होगा।
Good work.
Good but they shouldnt loose their income