अंबोजवाडी सौर दियो से जगमग उठी…

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे

मुंबई: मालाड मालवणी अंबोजवाडी क्षेत्र में युवा संस्था की ओर से सुरक्षा और वस्ती विकास के उद्देश्य से इलाके के 28 स्थानों पर सौर पथदिवे (Solar Street Lights) लगाए गए।

इन दिवों की स्थापना से वस्ती के असुरक्षित हिस्सों में रोशनी के साथ सुरक्षा का वातावरण बनाए जाने का प्रयत्न किया गया है। पहले जहां अंधेरा होने के कारण नशे का प्रचलन बढ़ रहा था, वहीं अब इन सौर दिवों की स्थापना से उन स्थानों पर नशामुक्ति की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। इससे स्थानीय महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित आवाजाही की सुविधा मिलने की उम्मीद व्यक्त की गई।

इसके साथ ही यह उपक्रम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ ऊर्जा और शाश्वत जीवनशैली (Sustainable Lifestyle) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राबवाया गया है।

आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को युथ फॉर यूनिटी ऐंड वॉलेंटरी एक्शन (YUVA) की सहायक संचालिका मरीना जोसेफ, मालवणी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश नगरकर और युवा के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सचिन नाचणेकर ने अंबोजवाड़ी श्रमिक वस्ती में लगाए गए सौर पथदिवों का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम की यशस्वी रूप से व्यवस्था हेतु स्थानीय मोहल्ला कमेटी, वस्ती लीडर्स और युवा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में वस्ती की ओर से युवा संस्था का पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया गया।


Share

2 thoughts on “अंबोजवाडी सौर दियो से जगमग उठी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *