
एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे
मुंबई :मालाड मालवणी में आज एक संवेदनशील और मानवता से भरा मामला देखने मिला। मालवणी म्हाडा गेट नंबर 8 स्थित साई श्रद्धा इमारत में दोपहर करीब 12 बजे एक बिल्ली इमारत के पहले माले पर लगे दुकान के बोर्ड और लोहे की ग्रिल के बीच फंस गई थी।
बिल्ली के मालिक को इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
बिल्ली डरी और घबराई हुई थी। बचाव के दौरान उसने एक फायरमैन के हाथ पर काट लिया, लेकिन फिर भी वह बिना रुके अपनी ड्यूटी निभाते रहे और अंततः बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
इस बहादुरी और संवेदनशीलता भरे कार्य के लिए फायर ब्रिगेड टीम की सराहना की जा रही है। सौभाग्य से बिल्ली का टीकाकरण पहले से हो चुका था, इसलिए घायल दमकलकर्मी के लिए किसी खतरे की संभावना नहीं है।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फायर ब्रिगेड सिर्फ आग ही नहीं बुझाती, बल्कि हर जिंदगी की कीमत समझकर उसे बचाने के लिए तत्पर रहती है।

We all proud on our fire bridge officers.
फायर ब्रिगेड टिम के जवान हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर औरों कि जान बचाने का काम करते हैं भगवान उन्हें लंबी उम्र दें जिवन मे उन्हे सभी सुख मिले
GreatSave thanksMaladFirebrigadeTeam