अजहर सैय्यद बने चेयरमन!!

Share

वरिष्ठ प्रतिनिधी:हरिनाथ यादव

मुंब्रा: मुंब्रा कौसा स्थित एम.एम. वैली सी-1 को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी कमिटी का चुनाव हुआ, जिसमे कट्टर शिवसैनिक अजहर सैय्यद व उनके पैनल के सभी सदस्य निर्विरोध चयन होने पर पर अजहर सैय्यद बतौर चेयरमैन पदभार ग्रहण किया.
नवनियुक्त चेयरमैन अजहर सैय्यद ने सोसायटी के सभी सदस्यों को आश्वासन देते  देते हुए कहा कि आपकी परेशानी हमारी परेशानी है, जिसके लिए मैं हमेशा आपके लिए मौजूद रहूंगा. यह कॉम्प्लेक्स मुंब्रा की शान है, जिसमे सी-1 बिल्डिंग एम. एम. वैली की जान है.
इस दौरान जफर जुबेर अंसारी सचिव व जाहबीआ सोहेल उस्मानी को कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए. कमीटी सदस्य नाजीया परवेज शेख, अशफाक हुजूर खान, इमरान यूसुफ कानेकर, जाकिर रहमान पटेल, अशफाक यूनुस शेख, सुगरा बेगम शबीह सैय्यद, अब्दुल्ला यार मोहम्मद, मोहसिन शब्बीर शेख के अलावा सोसायटी के हदीसउल्लाह खान, इमरान चौधरी, सुहेल उस्मानी, परवेज शेख, फारूक अंसारी, अफजल मापारी, सद्दाम हुसेन शेख, जाहीद शेख, फखरुद्दीन मिर्जा बेग, शबीह सैयद, अकबर मिर्जा बेग, हरीश खान, जफर खान, इमरान सरनायक, समीर शेख समेत अन्य मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *