अजित पवार के विवादीत बयान से बवाल..

Share

File photo

एसएमएस प्रतिनिधि–मिलन शाह

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के एक वक्तव्य ने सियासी तापमान वाढा दिया है। पुणे जिले के मालेगाव में मतदाताओं को संबोधित करते हुये पवार ने कहा कि यदि लोगों ने उनके उम्मीदवार को जीत दिलाई, तो शहर में विकास कार्यों के लिए निधि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

लेकिन आगे बोलते हुये उन्होने विवादीत बयान दिया —
“तुम्हारे पास वोट हैं और मेरे पास पैसा है।”
इस बयान के बाद राजकीय माहोल मे खलबली मचगयी…

पवार ने आगे ऐसा भी कहा के , अगर मतदाता उनके उम्मीदवार को नकार देंगे, तो सरकार की तरफ से मिलने वाले निधि में कटौती हो सकती है।

इस बयान के बाद विपक्ष ने आरोपलगाये की पवार के इस बयान से लोकशाही को सीधे धोका है.



Share

2 thoughts on “अजित पवार के विवादीत बयान से बवाल..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *