अजित पवार ने किया इन्कार दुसरो की प्रॉपर्टी जबत कर उन्हे बदनाम किया ज रहा है!!

Share

विशेष प्रतिनिधी

हाल ही मे हुये आयकर विभाग के छापो के बाद यह चर्चा होणे लगी की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की 1400 करोड की संपत्ती आयकर विभाग ने जबत की है। परंतु उपमुख्यमंत्री के वकील पाटील ने इस कारवाई पर प्रश्न चिन्ह उपस्थित करते हुये कहा है की यह कारवाई मे जबत प्रॉपर्टी अजित पवार की नही बलके किसीं और की है।उन्हे बदनाम किया ज रहा है। उन्हे तो नोटीस भी नाही मिला है। ऐसी जानकारी प्राप्त हुयी है। किरीट सोमय्या के आरोप करने से मात्र सच्चायी या आरोप सच नही होते।किरीट सोमय्या राजनैतिक आरोप कर विरोधीयो को बदनाम करने का षडयंत्र करते है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *