अमर जवान ज्योति नई दिल्ली इंडिया गेट से हटाई गई अमर जवान ज्योति..!!

Share

प्रतिनिधि:मिलन शाह

अब नही रहेगी दिल्ली के इंडिया गेट पर आज का आखरी दिन होगा।शहीद सैनिको को नही कर पायेंगे प्रणाम अब। बल्कि21 जनवरी से इंडिया गेट वॉर मेमोरियल की मशाल में विलीन होजायेगी। 1971 की भारत पाक जंग  में शहीदो की याद में बनाई गई थी स्वतंत्र अमर जवान ज्योति। साथ ही बदलेगी परंपरा भी गणतंत्र दिवस समारोह में यानी 26 जनवरी को दशकों सेप्रेसिडेंट, प्रधानमंत्री, जल सेना, थल सेना और वायु सेना प्रमुख  अमर जवान ज्योति पर जाकर शहीदों को आदरांजली देते फिर उसके बाद गणतंत्र दिवस समारोह की औपचारिक सुरुवात होती थी। पर अब बदलेगी परंपरा इस 26 जनवरी को प्रधानमंत्री शहीदों को आदरांजली देने नॅशनल वॉर मेमोरियल  जायेंगे।26 जनवरी 1972 को तत्कालीन भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शहीदों के सन्मान में जलाई थी।अमर जवान ज्योति का नया स्थान अब  नॅशनल वॉर मेमोरियल होगा


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *